जालंधर 7/जुलाई (करनबीर सिंह), जालंधर रेलवे स्टेशन के पास लकी जनरल स्टोर का चालान 27 जनवरी 2025 को हरप्रीत कौर ने काटा था. शिकायतकर्ता वकील धीरज कुमार ने बताया कि क्या अवैध निर्माण पर कोई कार्यवाई नहीं होने पर सुमनदीप कौर संयुक्त आयुक्त से संपर्क किया. सुमनदीप कौर ने पूछा कि यह क्षेत्र किस विधायक के तहत आता है जिसका सीधा इशारा रमन अरोड़ा विधायक है. चालान काटने के बाद भी पर कोई करवायी अभी तक नहीं हुई इसके पीछे क्या नकली चालान का घोटाला है? या फिर इस अवैध निर्माण से वसूली कर ली गई ? जबकी नोटिस में लिखा है कि कुछ दिनों के भीतर जवाब दाखिल किया जाए. 3 महीने भी जाने के बाद भी दुकान के ऊपर दुकान बन्नाकर अवैध निर्माण पर कोई करवायी नहीं कि गई जबकी बाजार में किसी और ने दुकान के ऊपर दुकान नहीं बनाई है. गौरतलब है कि सेंट्रल हल्के का चार्ज सुमनदीप कौर संयुक्त आयुक्त मैडम के हाथ में था. क्या रमन अरोड़ा विधायक के करण अवैध निर्माण पर कोई कार्यवाही नहीं की गई सूचना/चालान कटने के बाद भी ? ऐसे कितने और अवैध निर्माण है जिसको नोटिस या चालान काटा गया और उसके बाद कोई करवायी ना हुई हो एडवोकेट धीरज कुमार ने बताया कि उन्हें ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसे हरमिंदर सिंह मक्कड़ ने बिना किसी करवायी के बंद कर दिया, इसकी जानकारी उन्हें राकेश अपर आयुक्त को भी थी, लेकिन फिर भी इस पर कोई करवायी नहीं की, इंस्पेक्टर हरमिंदर सिंह मक्कड़ ने इस अवैध निर्माण पर इतनी मेहरबानी क्योंकि यह समझना इतना मुश्किल नहीं है,गौरतलब है कि इस अवैध निर्माण का चालान काटने वाली हरप्रीत कौर इंस्पेक्टर को विजिलेंस में गिरफ़्तार कर चुकी है.एटीबी सुखदेव वशिष्ठ वह भी विजिलेंस की गिरफ्त में है ऐसे में कुछ और नगर निगम के अधिकारी भी अगर गिरफ़्तार हो जाएं तो किसी को अतिश्योक्ति नहीं होगी. ख़बर का मूल्यांकन पाठको के विवेक पर छोड़ते हैं |







