जालंधर 15/जुलाई (करनबीर सिंह) जालंधर के वार्ड नंबर 4 के हरदयाल नगर कोटा रोड गुरुद्वारा श्री गुरु रविदास जी के सामने तरीके से चार दुकान बन चुकी हैं जिसको दुकान मालिक ने बड़ी हैरानी जनक बात है की कॉरपोरेशन की आंखों में धूल झोंकने के लिए आगे एक दीवार खड़ी कर दी अगर उसको अच्छी तरह से देखा जाए तो साफ पता चलता है कि यह दीवार में चार दुकान बनी हुई है और हमारे पास इसकी पुरानी फोटो भी है जो हमने साथ में अटैक की हुई है अब देखना यह है कि कॉरपोरेशन इस पर क्या कार्रवाई करती है या इसको सील करती है या फिर जिस तरह बाकी नाजायज दुकानों को डिमोलिश किया जाता है इसको भी डिमोलिश करेंगे क्योंकि बनाया इनको भी नाजायज ही तरीके से गया है पर कॉरपोरेशन कार्रवाई क्यों नहीं कर रही क्या कोई पॉलीटिकल प्रेशर एक तरफ तो आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार मुक्त करने का दावा कर रही है वहीं दूसरी तरफ इस मोहल्ले में काउंसलर भी आम आदमी पार्टी का ही है जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ ही यह कह दिया कि मुझे पता ही नहीं है क्या काउंसलर को अपने वार्ड का ही नहीं पता होता कि उनके वार्ड में नाजायज काम क्या-क्या हो रहे हैं ❓







