जालंधर 7/अगस्त (कर्णवीर सिंह) जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन के पास लकी जनरल स्टोर का चालान 27 जनवरी 2025 को हरप्रीत कौर ने काटा था. दुकान के ऊपर दुकान खोलने वाला पूरी मार्केट में यह अकेला बंदा है इस अवैध निर्माण पर कोई कार्यवाई नहीं होने पर एमटीपी इकबाल प्रीत सिंह से पूछा उनहोने बताया गया है कि इंस्पेक्टर हरमिंदर सिंह मक्कड़ का कहना है कि ये फाइल विजिलेंस के पास है ऐसी कितनी फ़ाइलें विजिलेंस के पास है जिससे अवैध निर्माण पर कार्यवाई नहीं हो पा रही प्रशासन को इसकी सूचना देनी चाहिए कहीं ऐसा तो नहीं विजिलेंस की आड़ में अवैध निर्माण पर नही कि जा रही कारवाई इसे पहले इंस्पेक्टर हरमिंदर सिंह मक्कड़ ने बताया था कि दुकान के मलिक को दूसरा नोटिस इशू कर दिया है अब कह रहे हैं हमारी पास फाइल नहीं है चालान काटने के बाद भी पर कोई करवायी अभी तक नहीं हुई इसके पीछे क्या नकली चालान का घोटाला है? या फिर इस अवैध निर्माण से वसूली कर ली गई ? जबकी नोटिस में लिखा है कि कुछ दिनों के भीतर जवाब दाखिल किया जाए. 6 महीने भी जाने के बाद भी दुकान के ऊपर दुकान बन्नाकर अवैध निर्माण पर कोई करवायी नहीं कि गई जबकी बाजार में किसी और ने दुकान के ऊपर दुकान नहीं बनाई है. गौरतलब है कि सेंट्रल हल्के का चार्ज सुमनदीप कौर संयुक्त आयुक्त मैडम के हाथ में था. क्या रमन अरोड़ा विधायक के करण अवैध निर्माण पर कोई कार्यवाही नहीं की गई सूचना/चालान कटने के बाद भी ? ऐसे कितने और अवैध निर्माण है जिसको नोटिस या चालान काटा गया और उसके बाद कोई करवायी ना हुई हो कि ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसे हरमिंदर सिंह मक्कड़ ने बिना किसी करवायी के क्यों छोड़ रखी है क्या इसमे रिश्वत का खेल खेला गया ? या फ़िर कुछ मैं औरआख़िर कब तक ऐसा चलता रहेगा |







