HomeBreaking NEWSबीवी को लेस्बियन कहता, साथ दारू पीने को बोलता, फिर....,❓

बीवी को लेस्बियन कहता, साथ दारू पीने को बोलता, फिर….,❓

Spread the News

डीडी न्यूजपेपर । 27 साल की मधु की शादी 25 फरवरी 2025 को मर्चेंट नेवी में अफसर अनुराग के साथ हुई थी। सभी रस्में धूमधाम से संपन्न हुईं। सबकुछ लग्जरी रहा। लेकिन, शादी के 6 महीने बाद मधु ने इस दुनिया जहान से अलविदा कह दिया। उसकी लाश फंदे से लटकती मिली। ❓”मधु तुम लेस्बियन हो। तुम मेरे साथ शराब पिया करो। मैं तुम्हारे बारे में सबकुछ जानता हूं।” रोते-बिलखते मधु ने यह बाते वाइस नोट में अपनी बहन प्रिया को बताई थी। प्रिया यही वाइस नोट बार-बार सुनाती हैं। प्रिया बताती है- ‘मधु की शादी मेट्रोमोनियल साइट से तय हुई। पिता ने हैसियत के अनुसार काफी खर्च किया। उसके पति मर्चेंट नेवी में अफसर अनुराग ने शादी के बाद अनुराग 15 लाख की डिमांड की थी। वो पूरी तरह सा’इको वाली हरकत करता था। 10 मार्च को पहली बार उसने मधु को बुरी तरह पीटा। उसने रोते हुए मुझे फोन किया। घर आने की बात कह रही थी। काफी समझाया। उसकी रोने की आवाज अब तक परेशान कर रही है। ‘मामला #लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी के ओमेक्स वाटर एस्केप कॉम्पलेक्स का है। यहीं सोमवार को मधु की लाश फंदे से लटकती हुई मिली थी।पति अनुराग का कहना है कि उसने सु’सा’इड किया, जबकि मायके वालों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है। उसके खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।दैनिक भास्कर ने मधु की बहन प्रिया से बातचीत की। प्रिया ने शुरू से अंत तक की बातें बताईं। मधु की बातचीत की कॉल रिकार्डिंग सुनाई। रिकॉर्डिंग सुनकर तेज-तेज से रोने लगीं। चीखते हुए कहा- अनुराग को फां’सी होनी चाहिए। बहन प्रिया ने बताया- अनुराग की शादी उसके चाचा-चाची ने करवाई थी। शादी के 15 दिन सब ठीक था, लेकिन फिर प्र’ताड़’ना शुरू कर दी। 10 मार्च को प्लेट रखने की बात पर उसको इतना पीटा कि गहरे घाव हो गए। उसने रोते हुए फोन किया। कहा- आकर ले चलो, वरना अनुराग जान से मार देगा।अनुराग सा’इको वाली हरकत करता था। हर वक्त शक करता था। शादी के बाद उसकी सोशल लाइफ खत्म कर दी। किसी दोस्त से बात नहीं करने देता। यहां तक परिवार से बात करने पर रोक लगा दी थी। बहन की लाइफ खराब न हो, इसलिए हम लोग भी उसके रहते बात नहीं करते थे। #उन्नाव के रहने वाले अनुराग ने… बहन का जीना हराम कर दिया था। इस पूरी स्टोरी को पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर एप डाउनलोड करें। वीडियो देखें…तस्वीरों में खुश दिख रही मधु के बारे में भी विस्तार से पढ़ें। #lucknow #LucknowNews #lucknowcity #lucknowpolice #Unnao #unnaocity #UnnaoNews #unnaopolice

Must Read

spot_img