इंडिया 19 अगस्त: (डीडी न्यूजपेपर) डिजिटल युग में ज्यादातर लोग ऑनलाइन पेमेंट जैसे यूपीआई, मोबाइल वॉलेट और नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अब भी कई जगहें ऐसी हैं जहां केवल नकद (Cash) की ही मांग होती है। ऐसे में अगर आपके पास डेबिट कार्ड नहीं है या वह खो गया है, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं. aadhaar card की मदद से भी आप अपने बैंक खाते से withdraw money सकते हैं।आधार कार्ड से आप बैंक में जमा पैसा आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम यानी एइपीएस की मदद से निकाल सकते हैं. AePS यानी आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम एक ऐसा सिस्टम है जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने शुरू किया है. इसके जरिए आप सिर्फ अपने आधार नंबर और फिंगरप्रिंट का यूज करके बैंक से पैसे निकाल सकते हैं, जमा कर सकते हैं, बैलेंस चेक कर सकते हैं या मिनी स्टेटमेंट भी निकाल सकते हैं.इस सिस्टम में आपको न एटीएम कार्ड की जरूरत होती है, न कोई PIN या OTP डालने की जरूरत होती है और न ही बैंक की लंबी प्रक्रिया का सामना करना पड़ता है. लेकिन जरूरी है कि आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।📍पैसे निकालने की प्रक्रिया ❓अगर आप aadhaar card से पैसा निकालना चाहते हैं, तो नजदीकी बैंकिंग प्रतिनिधि (BC Agent) या माइक्रो एटीएम वाले केंद्र पर जाएं. वहां आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर देना होगा. इसके बाद आपकी पहचान फिंगरप्रिंट स्कैनर से सत्यापित की जाएगी. इसके बाद “कैश विदड्रॉल” का विकल्प चुनें और जितनी राशि चाहिए वह दर्ज करें. सत्यापन पूरा होने के तुरंत बाद आपके हाथ में नकद राशि मिल जाएगी. साथ ही, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ट्रांजैक्शन का SMS भी आएगा।







