HomeAmritsar CityLatest update MLA Raman Arora को लेकर इलाके सेंट्रल में अब नई...

Latest update MLA Raman Arora को लेकर इलाके सेंट्रल में अब नई चर्चा शुरू बढ़ सकती है मुश्किलें

Spread the News

जालंधर 10/सितंबर (करनबीर सिंह): जालंधर केंद्रीय विधानसभा सीट के उप-चुनाव को लेकर एक बार फिर से राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। आम आदमी पार्टी के जालंधर केंद्रीय सीट से विधायक रमन अरोड़ा को जब विजीलैंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तार किया था तो उस समय भी ऐसी चर्चा हुई थी रमन अरोड़ा शायद इस्तीफा दे देंगे परन्तु उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया। पिछले दिनों हाईकोर्ट से रमन अरोड़ा को जमानत मिल गई थी, उसके बाद पुलिस ने एक अन्य मामले में रमन अरोड़ा के खिलाफ केस दर्ज कर दिया था। ऐसी स्थिति में अब रमन अरोड़ा फिर से पुलिस हिरासत में हैं। रमन अरोड़ा के खिलाफ जालंधर तथा होशियारपुर में कुछ और मामलों को लेकर भी अंदरखाते जांच की जा रही है।रमन अरोड़ा ने अभी तक इस्तीफा देने के बारे में अपना मुंह नहीं खोला है। माना जा रहा है कि रमन अरोड़ा के ऊपर दबाव काफी बढ़ चुका है। आम आदमी पार्टी के नेताओं का मानना है कि शायद निकट भविष्य में जालंधर केंद्रीय सीट का उप चुनाव हो जाए और रमन अरोड़ा भी शायद अपना इस्तीफा दे दे परन्तु इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है परन्तु पिछले 2 दिनों से उप चुनाव को लेकर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी में काफी चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है। फिलहाल गेंद अब रमन अरोड़ा के पाले में है। यह भी कहा जा रहा है कि अगर रमन अरोड़ा ने इस्तीफा न दिया तो उनके खिलाफ आने वाले दिनों में पुलिस और भी केस दर्ज कर सकती है।जालंधर के आम आदमी पार्टी के नेताओं का मानना है कि उप-चुनाव अब हो जाना चाहिए और वह अपने विचार केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंचा रहे हैं। उनका मानना हैकि निकट भविष्य में तरनतारन विधान सभा सीट का उपचुनाव होना है अगर तरनतारन के साथ ही जालंधर केंद्रीय सीट का उप चुनाव करवा लिया जाए तो पार्टी के लएि बेहतर हो सकता है। तरनतारन सीट पर अन्य पार्टियों के साथ-साथ जेल में बंद अमृत पाल सिंह की पार्टी का भी प्रभाव बताया जा रहा है। फिलहाल आम आदमी पार्टी की ओर से रमन अरोड़ा पर पूरा दबाव बना लिया गया है क्योंकि पार्टी समझती है कि रमन अरोड़ा के कारण उसकी साख को काफी धक्का लगा था❓ News MLA information New case ❓Jalandhar : MLA Raman Arora की तबीयत बिगड़ी, इस Hospital किया रैफरJalandhar : MLA Raman Arora की तबीयत बिगड़ी, इस Hospital किया रैफर फिर मुसीबतों में घिरे MLA Raman Arora, प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस फिर मुसीबतों में घिरे MLA Raman Arora, प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस Breaking: जेल में बंद MLA Raman Aora को लेकर अभी-अभी आई बड़ी खबर, पढ़ें…Breaking: जेल में बंद MLA Raman Aora को लेकर अभी-अभी आई बड़ी खबर, पढ़ें… Bail मिलते ही फिर Jail! कम नहीं हो रही MLA Raman Arora की मुश्किलें Bail मिलते ही फिर Jail! कम नहीं हो रही MLA Raman Arora की मुश्किलें MLA Raman Arora Case : स्टाफ व PA का बयान आया सामने❓MLA Raman Arora Case : स्टाफ व PA का बयान आया सामने ❓अभी और बढ़ेंगी Jalandhar MLA रमन अरोड़ा की मुश्किलें, पढ़ें पूरा मामला❓अभी और बढ़ेंगी Jalandhar MLA रमन अरोड़ा की मुश्किलें, पढ़ें पूरा मामला ❓ : गुरु कृपा पार्किंग का ठेकेदार खुलकर आया सामने, MLA Raman Arora को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा❓: गुरु कृपा पार्किंग का ठेकेदार खुलकर आया सामने, MLA Raman Arora को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा 📍 Raman Arora से जुड़ी एक और सनसनीखेज खबर, कोर्ट ने सुनाया यह फैसला❓ Raman Arora से जुड़ी एक और सनसनीखेज खबर, कोर्ट ने सुनाया यह फैसला 📍 Raman Arora के होशियारपुर गैस कांड से जुड़े तार! उलझ गया गुरु कृपा पार्किंग मामला ,Raman Arora के होशियारपुर गैस कांड से जुड़े तार! उलझ गया गुरु कृपा पार्किंग मामला

Must Read

spot_img