HomeBathinda NewsKarwa Chauth 2025 आख़िर कब है करवाचौथ 9/10 करे दुर अपनी confusion

Karwa Chauth 2025 आख़िर कब है करवाचौथ 9/10 करे दुर अपनी confusion

Spread the News

15/सितंबर (करणबीर सिंह) : सुहागिन महिलाएं करवा चौथ का बेसब्री से इंतजार करती है। महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूरे दिन भूखी-प्यासी रहकर उपवास रखती हैं और रात को चांद को देखकर व्रत खोलती हैं। कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है। आपको बता दें कि इस वर्ष कृष्ण पक्ष की चतुर्थी 9 अक्टूबर को रात 10.54 बजे शुरू होगी और 10 अक्टूबर को शाम 07.38 बजे चतुर्थी तिथि का समापन होगा। इस कारण लोगों के मन में सवाल पैदा हो रहे हैं कि करवा चौथ का व्रत 09 अक्टूबर को है या 10 अक्टूबर को। उदया तिथि के चलते करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर दिन शुक्रवार को रखा जाएगा। वहीं पूजा का शुभ मुहूर्त 10 अक्टूबर को शाम 5.57 से 7.11 बजे तक होगा और रात को 8.13 के करीब चांद दिखेगा जिसके बाद महिलाएं अपना व्रत खोलेंगी।

Must Read

spot_img