HomeBreaking NEWSपंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है जीरो टॉलरेंस का खूब...

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है जीरो टॉलरेंस का खूब ढिंडोरा पीटा जाता है

Spread the News

16/सितंबर लुधियाना लेकिन प्राइवेट बस माफिया के आगे आम आदमी पार्टी की सरकार बेबस नज़र आ रही है ताज़ा मामला लुधियाना बस स्टैंड का है जहाँ यातरियो को सरकारी बस में बैठने से रोका गया और धमकाया गया उनको बेज़त किया जा रहा हैं की आप फ्री सफ़र करने के चक्कर में टाइम से पहले सरकारी बसों में भी बैठ भी न्ही सकते जब हमारे पत्रकार ने इस का वीडियो बनाया तो मोबाइल छीन कर वीडियो डीलीट करने का दबाव डाला गया वीडियो में एक आदमी जो अक्षम था उसने कहा की वह सरकारी बस में जाएगा बस अपने टाइम पर चले कोई बात नहीं तब वह बस चलने का ग़लत टाइम बताने लग गया सरकारी पंजाब रोडवेज बस के ड्राइवर और कंडक्टर दूर खड़े होकर बैठे थे उन्होंने अपनी बस किसी प्राइवेट कंडक्टर को दे दी थी वही दरवाज़े के सामने खड़ा हो कर लोगो को बस में बैठने से रोक रहा था सब को बताया की बस सात बज कर बीस मिनट पर चलेगी जब की बस स्वा 6 बजे शाम को चल दी थी वीडियो बनाने पर उसने कुछ प्राइवेट कर्मचारियों को भी बुला लिया जो ऑर्बिट बस के नाम से धमकाने लगे यह वही आम आदमी पार्टी की सरकार है जो कांग्रेस सरकार को कोसा करती थी की बस माफिया को सपोर्ट करती हैं फिलहाल इसकी शिकायत की जाएगी देखते हैं क्या एक्शन लिया जाता है

Must Read

spot_img