जब अमित शाह को हुई थी जेल और रहे थे तड़ीपार,
कच्चा चिट्ठा में आज जानेंगे कि गुजरात हाई कोर्ट ने सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में तड़ीपार किए गए थे पूर्व गृह राज्य मंत्री अमित शाह, कोर्ट ने शाह को अक्टूबर, 2010 में गुजरात से तड़ीपार कर दिया था। जेल में भी रहे चुके हैं अमित शाह। सीबीआई ने कहा था कि इसके अलावा गुजरात के पूर्व गृह राज्य मंत्री अमित शाह तुलसी प्रजापती मुठभेड़ के भी प्रमुख सूत्रधार है। शाह के अलावा सीबीआई ने राज्य पुलिस के पूर्व महानिदेशक पीसी पाण्डेय, डीजी वंजारा समेत चार आईपीएस को भी इस साजिश में शामिल बताया था।कोर्ट के सामने सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में गुजरात के गृहराज्य मंत्री अमित शाह को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि शाह ने अपनी ताकत का बेजा इस्तेमाल करते हुए पुलिस अधिकारियों पर दबाव डालकर इस साजिश को अंजाम दिया था।सीबीआई का कहना है कि सोहराबुद्दीन व तुलसी केस आपस में जुड़े हुए है।
हालांकि 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद उनकी मुश्किलें धीरे-धीरे खत्म हो गई और साल 2015 में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने उन्हें सभी आरोपों से मुक्त कर दिया था |