कांग्रेस आपकी भैंस खोल ले जाएगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जाने पूरा मामला
(ब्यूरो)कांग्रेस आपकी भैंस खोल लगी, प्रधानमंत्री मोदी जी बिल्कुल ठीक सुना आपने यह कोई मजाक नहीं है बल्कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण है किसका स्तर रुपए की कीमत तरह गिरता ही चला जा रहा है |राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनके भाषण पर सवाल उठाए हैं , इससे पहले प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कहा था कि कांग्रेस आपके मंगलसूत्र ले जाएगी अब मामला भैंसे तक आ गया है, आने वाले समय में यह चाय की पत्ती चीनी और बच्चों पर भी आ जाए तो हैरानी नहीं करनी चाहिए |
प्रियंका गांधी ने भी प्रधानमंत्री के बयान की खूब खिल्ली उड़ाई, उन्होंने अपने भाषण में बताया कि प्रधानमंत्री पहले झूठ बोलते थे अब तो अजीब अजीब बातें करने लगे हैं, अगर आपके पास दो भैंस हैं तो एक कांग्रेस ले जाएगी, अब बताओ 55 साल हमारी सरकार रही किसकी भैंस खोली हमने किसके मंगलसूत्र छीन लिए हमने , उनके इस बयान का समर्थन करती महिलाएं भी वीडियो में नजर आती है | प्रियंका गांधी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है |