यूपी में कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी नहीं है आए दिन रेप की खबरें आती रहती हैं और पुलिस का वही ढुलमुल रवैया |
नाबालिक के साथ 5 लोगों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. घर वालों के मुताबिक, तीन दिन तक पुलिस मामले को लेकर टाल मटोला करती रही |
(ब्यूरो)उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है. यहां के थाना ठाकुरगंज के अंतर्गत आने वाले एक इलाके में रहने वाली लड़की के साथ गैंगरेप की घटना हुई है. हैरानी की बात यह है कि पुलिस मामले को तीन दिन तक दबाए रही. हालांकि, मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने आनन-फानन में रिपोर्ट दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक पीड़िता का दोस्त हिमांशु सोनी उसे अपने साथ बहला फुसलाकर साजिश के तहत अपने साथ ले गया. इसके बाद एक गैराज के कमरे में आरोपी अनिल, वाहिद, समीर, साहिल और हिमांशु ने मिलकर उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. |