December 23, 2024
Spread the love

2024 का चुनाव बहुत ही रोचक रहेगा और इसके परिणाम और भी ज्यादा रोचक |

 

 चलिए जानते हैं ग्रह गोचर की दृष्टि से क्या हो सकते हैं चुनाव परिणाम | 

सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि भारत का लग्न वृषभ है उस पर राहु की उपस्थिति ( भारत की कुंडली पर दृष्टिगोचर करें जो साथ में दी गई है ) |

ऐसे में चुनाव नतीजे के समय वृषभ राशि पर गुरु सूर्य शुक्र और बुद्ध की उपस्थिति रहेगी | जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए शुभ संकेत नहीं है क्योंकि उनका लगन वृश्चिक है |

जबकि राहुल गांधी और केजरीवाल जैसे नेताओं का भी वृषभ लग्न है इसलिए उनको इस चुनाव में अच्छा खासा लाभ होने की संभावना रहेगी |

बड़े-बड़े नेताओं की कुंडली से जानते हैं की कितनी किस पार्टी को मिल सकती हैं | कुंडलियों की जानकारी इंटरनेट के माध्यम से ली गई है इसमें तो त्रुटि की संभावना हो सकती है | )

बीजेपी को 222 से 228 सीट

कांग्रेस को 84 से 90 सीट

टीएमसी को 24 से 28 सीट

एसपी को 14 से 18 सीट

शिवसेना उद्धव को 12 से 14 सीट

आप को 7 से 8 सीट

आरजेडी को भी 8 से 12 सीट

मिलने की संभावना रहेगी |

हालांकि यह भी संभव है कि भाजपा किसी प्रकार से सरकार का गठन कर ले लेकिन गोचर में शनि की चाल राजनीति की शतरंज में वह मात करेगी की राजनीति के बड़े-बड़े धुरंधर आपको लुढ़क कर जेल जाते हुए दिखाई देंगे | जी हां बिल्कुल ठीक सुना आपने अगस्त 2027 से अप्रैल 2028 के बीच शनि अपनी नीच अवस्था में होंगे जो कि समय देश में राजनीतिक अस्थिरता का समय रहेगा |

2024 में जो नेता चुनाव परिणाम से सबका ध्यान अपनी और खींच सकते हैं उनमें राहुल गांधी, केजरीवाल के अलावा उद्धव ठाकरे अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव रहेंगे |

सो ज्योतिषी आकलन के अनुसार 2024 में जो भी सरकार बनेगी वह अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सकेगी जनता और विपक्ष का तीखा विरोध झेलकर बीजेपी पार्टी आपको धरातल की ओर धस्ती हुई नजर आएगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी सबसे ज्यादा बुरा समय होगा | शनि की इस गोचरिया स्थिति से कई नेताओं को अकाल मृत्यु विवाद और जेल यात्रा की संभावना रहेगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *