हरियाणा में जज को गेट पर इंतजार करवाने के आरोप ,2 सब इंस्पेक्टर समेत 3 सस्पेंड,
(ब्यूरो)हरियाणा के पानीपत में एसपी अजीत सिंह शेखावत ने (सीआईए) 2 के पुलिस प्रभारी समेत दो सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है। यह कारवाई एक जज को (सी आई ए)2 के बाहर इंतजार करने को लेकर की ,इनके अलावा (सी आई ए)के स्पेशल पुलिस ऑफिसर )एस पी ओ)को भी नौकरी से हटा दिया गया दरअसल जज यहां पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में विचाराधीन मामले में निरीक्षण करने पहुंचे यहां उन्हें गेट के बाहर काफी देर तक इंतजार करवाया गया, जिसके बाद हाई कोर्ट पर जिला पुलिस अधीक्षक को दी।साल 2022 में एक परिवार ने हाई कोर्ट में याचिका लगाकर कहा था कि उनके नाबालिक बेटे को (सी आई ए)2 के पुलिसकर्मी उठा कर ले गए थे वहां उसके साथ मारपीट की गई परिवार ने इस मामले में सीसीटीवी कैमरे की फोटो चेक करने की मांग की थी इसी केस में हाई कोर्ट में वास्तविक स्थिति मांगी थी जज सरकारी गाड़ी में थाना पहुंचे यहां काफी देर तक उनका गेट पर ही रोक के रखा जिस पर भी नाराज हो गए।