December 23, 2024
Spread the love

ट्रेन की मिडिल बर्थ ‘खुलने’ से यात्री की मौत,

(ब्यूरो)केरल के एर्नाकुलम और दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चलने वाली मिलेनियम एक्सप्रेस (नंबर 12645) में हुई. ट्रेन जब तेलंगाना से गुजर रही थी, उसी दौरान S6 कोच में मिडिल बर्थ के खुलने से लोअर बर्थ पर बैठा पैसेंजर घायल हो गया. तीन दिन बाद घायल पैसेंजर की मौत हो गई। ट्रेन रोककर घायल पैसेंजर को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन बाद में उस पैसेंजर की मौत हो गई. ये दुर्घटना मिलेनियम एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12645) में हुई. दक्षिण रेलवे की ओर से पैसेंजर की मौत पर खेद जताया गया है. साथ ही, ये भी सफाई दी गई है कि ट्रेन की बर्थ ‘गिरी’ नहीं थी, बल्कि मिडिल बर्थ खुल गई थी. रेल मंत्रालय ने भी कहा है कि बर्थ को ठीक तरह से चेन से फिट नहीं किया गया था, इसीलिए ये हादसा हुआ.

मृतक पैसेंजर का नाम अली खान था. वो 60 साल के थे. 15 जून को ट्रेन नंबर 12645 एर्नाकुलम से रवाना हुई. अली खान S6 कोच में लोअर बर्थ (सीट नंबर 57) पर बैठे थे.

घायल पैसेंजर के गर्दन की तीन हड्डियां टूट गई थीं

घटना के वक्त ट्रेन तेलंगाना के रामागुंडम स्टेशन के पास पहुंच रही थी. रेलवे स्टाफ ने रामागुंडम स्टेशन के ऑन-ड्यूटी स्टेशन मास्टर को सूचना दी. ट्रेन रोक कर पैसेंजर अली खान को तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया. साउदर्न रेलवे के मुताबिक इसके 3 दिन बाद 18 जून, 2024 को अली खान की मौत हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *