December 23, 2024
Spread the love

अयोध्या में बरसी आसमान से आफत रामनगरी हुई जलमग्न

(ब्यूरो)उत्तर प्रदेश में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. बता दें कि मॉनसून के यूपी में आने के साथ ‘रामनगरी’ अयोध्या के विकास के दावे पर सवाल खड़े हो गए हैं. मालूम हो कि बीते मंगलवार की रात और बुधवार को हुई बारिश के बाद राजपथ और श्री राम जन्मभूमि मंदिर को जाने वाला रास्ता जलमग्न हो गया. तो वहीं, आस पास की कॉलोनियां भी जलमग्न हो गई हैं. जगह-जगह बारिश के पानी के जमा हो जाने से लोग परेशान हो रहे हैं, तो कुछ संस्थाओं और संगठनों ने अयोध्या के विकास मॉडल पर सवाल खड़ा किया है. वहीं दूसरी तरफ अयोध्या नगर निगम के मेयर अपनी कोशिशों और प्रयास को लेकर अपनी ही पीठ थपथपा रहे हैं.

श्री राम जन्मभूमि और मंदिर को जाने वाले जन्मभूमि पथ पर लगभग 2 फीट तक पानी भर गया है. यही नहीं नाली का गंदा पानी बारिश के साथ सड़कों पर बहने से अयोध्या वासियों और राम भक्तों को काफी परेशानी दे रहा है. वहीं, श्री राम मंदिर से सटे श्री राम अस्पताल में भी पानी भर गया है. अस्पताल में पानी भरने से बुरा हाल है. अयोध्या में हो रही बारिश के कारण जलवानपूरा समेत श्री राम मंदिर के आसपास बसी कॉलोनियों में जलभराव हो गया है. अयोध्या की इस तरह की व्यवस्था को देखकर मंदिर आंदोलन और धर्म सेना के अध्यक्ष संतोष दूबे अयोध्या प्रशाशन पर भड़के हुए हैं.

धर्म सेना के अध्यक्ष संतोष दूबे ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “यह हाइटेक सिटी नहीं, यूं कहा जाए कि जलटेक सिटी बनने वाली है. जल में तैरने वाली अयोध्या द्वारिका पुरी में अंदर जाइए, डुबकी लगाइए फिर ढूंढ कर आइए कहां हैं रामलला और कहां है हनुमानगढ़ी. अयोध्या में ऐसी स्थिति बना दी गई है. अयोध्या की सारी सड़कें टूट गई हैं. नालियां जाम हो गई हैं. सारे नाले चोक हो गए हैं. विधायक सांसद सबके सब अपने में मगन हैं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *