“साडा बोलदा है काम”का दावा करने वाली आप सरकार ने इश्तहारों पर खर्च किए करोड़ों रुपए, पड़े पूरी खबर
पूरे बहुमत से जीतने वाली आप सरकार आखिर क्यों है, इश्तहारों की मोहताज।
जालंधर (रोहित रिची)”साडा बोलदा है काम” ऐसा लग रहा है पंजाब सरकार का यह स्लोगन चोरों ने कॉपी कर लिया है क्योंकि बोलबाला और काम चोरों का है,सरकार का नहीं |क्योंकि लूट और चोरी की वारदातें इतनी ज्यादा हो रही हैं कि यकीन नहीं होता कि यह वहीं सरकार है जो विधानसभा चुनाव में 92 सीटें से जीती थी।सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी, लोकसभा चुनाव में केवल तीन सीटें ही जीत सकी | क्या इसका कारण मीडिया और अखबारों मैं करोड़ों रुपए के विज्ञापन तो नहीं।भगवंत मान की सरकार कहती है कि हमारा काम बोलता है | क्या यही काम बोलता है। जो सरकार काम करती है वह इश्तेहारों की मोहताज नहीं होती। आप सरकार में पंजाब पुलिस की हालत भी बहुत पतली हो चुकी है।कुछ साल पहले सुविधाओं की कमी का रोना रोने वाली पुलिस को बताना चाहिए कि अब उनके पास क्या कमी है जबकि डिजिटाइजेशन का जमाना है और हाईटेक पुलिस है लेकिन क्यों चोरों और डकैतों पर काबू नहीं पाया जा रहा। नशा मुक्त बनाने वाली आप सरकार करप्शन मुक्त करने वाली आप सरकार के सारे दावे खोखले नजर आ रहे हैं। क्या यही कारण तो नहीं की आम आदमी पार्टी ने पंजाब की 13 सीटों में से सिर्फ तीन सीट कमाई है।