जालंधर में चोरों को नहीं रहा पंजाब पुलिस का डर, दे रहे जगह-जगह पर चोरी की वारदात को अंजाम , हाथ पर हाथ धरे बैठी पुलिस
मामला दर्ज करने के इलावा कुछ नहीं कर पा रही पंजाब पुलिस
जालंधर : (रिच्ची रोहित) शहर में चोर-लुटेरों ने आतंक मचाया हुआ है। आए दिन ये शातिर लुटेरे कहीं न कहीं पुलिस को चकमा देकर वारदात को अंजाम देने में सफल हो जाते हैं। ऐसा ही एक लूट का मामला शहर में पड़ते इलाका बस्ती शेख में सामने आया है, जहां लुटेरों ने दिन-दहाड़े महिला को अपना निशाना बनाया है तथा उसके कानों से सोने की बालियां छीन कर मौके से फरार हो गए हैं। पीड़ित महिला का कहना है कि वह कुछ सामान लेने के लिए बाजार गई थी, तो कुछ बाइक सवार लुटेरे बालियां छीनकर फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना भार्गव कैंप मौके पर पहुंची तथा लुटेरों की तलाश में जुट गई है। ऐसी कई वारदात हैं उनमें से एक और मामला सामने आया है। जालंधर में दिन-ब-दिन वारदातें बढ़ती जा रही है। आए दिन कोई न कोई घटना होती रहती है। लुटेरे बिना किसी खौफ वारदातों को अंजाम दे रहे है। जालंधर से ऐसा ही एक लूट का मामला फिर सामने आया है, जिसमें बाइक सवार दो लुटेरों ने एक 85 साल की महिला को निशाना बनाया। बुजुर्ग महिला ने सोने की चेन पहन रखी थी, जिसे छिनकर लुटेरे फरार हो गए। जानकारी के अनुसार मामला डी-ब्लॉक अरविंद स्टेट फेस टू की है। घटना के बाद महिला गली में बेसुध हो गिर पड़ी।एक खबर और भी है पिछले महीने फिल्लौर के गांव भाखड़ी से आई थीं जहा करीब 1.30 बजे भगवान वाल्मीकि चौक के पास एस.के. ट्रेडर्स मनी चेंजर की दुकान पर काऊंटर पर बैठी एक युवती से लुटेरों द्वारा नकदी उड़ाने का मामला सामने आया था।बताया जा रहा है कि युवती जब दुकान पर बैठी थी तो एक बाइक सवार लुटेरा उनकी दुकान में आया, जिसका चेहरा ढका हुआ था, उस ने लड़की पर चाकू से हमला कर दिया और उससे 35-40 हजार रुपए लूट फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची