HomeBusinessStocks Market: यह पांच क्वालिटी शेयर दे सकते हैं एक साल में...

Stocks Market: यह पांच क्वालिटी शेयर दे सकते हैं एक साल में 38% तक रिटर्न, मालामाल हो सकते हैं इन्वेस्टर

Spread the News

दोआबा दस्तक न्यूज : घरेलू शेयर बाजारों में ग्‍लोबल मार्केट के चलते वॉलेटिलिटी बनी हुई है. ग्‍लोबल सेंटीमेंट्स के साथ-साथ घरेलू फैक्‍टर्स बाजार पर असर डाल रहे हैं. पिछले सेशन (13 मार्च) को भारतीय बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे. कंपनियों के नतीजों के साथ-साथ कॉरपोरेट अपडेट्स के चलते कई कंपनियों के शेयर निवेश के नजरिए से आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने ऐसे ही 5 स्‍टॉक्‍स में अगले एक साल के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में मौजूदा भाव से करीब 38 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने का मिल सकता है।

P I Industries

P I Industries के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4200 रुपये का है. 13 मार्च 2023 को शेयर का भाव 3050 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 1150 रुपये या 38 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

PNC Infratech

PNC Infratech के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 390 रुपये का है. 13 मार्च 2023 को शेयर का भाव 285 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 105 रुपये या 37 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

DLF

DLF के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 470 रुपये का है. 13 मार्च 2023 को शेयर का भाव 342 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 128 रुपये या 37 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

Asian Paints

Asian Paints के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3300 रुपये का है. 13 मार्च 2023 को शेयर का भाव 2790 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 510 रुपये या 18 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

PowerGrid

PowerGrid के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 265 रुपये का है. 13 मार्च 2023 को शेयर का भाव 226 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 39 रुपये या 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी दोआबा दस्तक के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Must Read

spot_img