दोआबा दस्तक न्यूजः भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को सुस्त शुरुआत हुई. सेंसेक्स 58200 और निफ्टी 17100 के पास कारोबार कर रहे हैं. बाजार बैंकिंग, ऑटो और मेटल स्टॉक्स में बिकवाली के चलते बाजार में सुस्ती है. जबकि IT, फार्मा और रियल्टी स्टॉक्स में हल्की मजबूती देखने को मिल रही है. ADANI ग्रुप के स्टॉक्स में बिकवाली है. निफ्टी में अदानी पोर्ट्स और अदानी एंटरप्राइसेज के शेयर टॉप लूजर्स हैं. इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 897 अंक टूटकर 58,237.85 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी भी 258 अंक फिसलकर 17,154.30 पर बंद हुआ था. तेज गिरावट में ऑटो और बैंकिंग स्टॉक्स आगे रहे थे।
Sensex Stocks: सेंसेक्स में शामिल शेयरों में बिकवाली हावी
BSE सेंसेक्स में शामिल 30 में से 21 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. इसमें M&M का शेयर टॉप लूजर है.







