HomeAmritsar CityPunjab: G-20 सम्मेलन आज से अमृतसर में शुरू, डेलीगेट्स पहुंचे; सभी तैयारियां...

Punjab: G-20 सम्मेलन आज से अमृतसर में शुरू, डेलीगेट्स पहुंचे; सभी तैयारियां पूरी

Spread the News

दोआबा दस्तक न्यूज, अमृतसर: पंजाब में आज (बुधवार) से अमृतसर में होने वाली जी-20 की बैठक के लिए सुरक्षा सहित सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जी-20 के कई कार्यक्रम अमृतसर में होने हैं. मुख्य कार्यक्रम शिक्षा पर है जो 15 से 17 मार्च को शहर में आयोजित किया जाएगा. इसके साथ ही श्रम पर एल-20 की बैठक 19 और 20 मार्च को यहां होगी. पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव मंगलवार को सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा करने के लिए अमृतसर पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की.
गौरव यादव ने ट्वीट किया कि सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेने और आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी हितधारकों के साथ बैठक करने के लिए अमृतसर पहुंचा. हमने सभी की सुरक्षा और संरक्षा को ध्यान में रखा है. डीजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस अमृतसर में जी-20 कार्यक्रमों के लिए पूरी तरह से तैयार है.

आयोजन को सफल बनाने का निर्देश

वहीं मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हाल में अधिकारियों को जी-20 बैठक के लिए तैयारियां तेज करने का निर्देश दिया था ताकि आयोजन को सफल बनाया जा सके. तैयारियों की समीक्षा करने के बाद मान ने अधिकारियों से कहा था कि आयोजन को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ें. बता दें कि भारत की G20 अध्यक्षता के दौरान, एजुकेशन वर्किंग ग्रुप चार प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगा, जिसमें मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता, तकनीकी शिक्षा, काम का भविष्य, और अनुसंधान और नवाचार सहयोग के मुद्दे शामिल हैं.

 

Must Read

spot_img