HomeCrimeबिश्नोई के इंटरव्यू को लेकर पंजाब पुलिस और जेल प्रशासन पर उठे...

बिश्नोई के इंटरव्यू को लेकर पंजाब पुलिस और जेल प्रशासन पर उठे सवाल, अधिकारी बोले- जेल का नहीं है वीडियो

Spread the News

दोआबा दस्तक न्यूजः देश के सबसे खतरनाक गैंगस्टर में से एक और पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है. इस इंटरव्यू में उसने अपने गैंगस्टर बनने से लेकर मूसेवाला की हत्या, सलमान खान को धमकी और गैंगवार तक पर खुलकर बात की. बिश्नोई ने कहा कि मूसेवाला की हत्या गोल्डी बरार ने कराई थी. मुझे इस बारे में पहले से पता था, लेकिन हत्या में मेरा कोई हाथ नहीं था. बिश्नोई के इंटरव्यू को लेकर अब पंजाब पुलिस और जेल प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

इस इंटरव्यू के सामने आने के बाद लोग ट्वीट कर पूछ रहे हैं कि बिश्नोई को मोबाइल और इंटरनेट किसने दिया. इतना खूंखार अपराधी होने के बावजूद उसे ऐसी सुविधाएं मुहैया कराना चौंकाने वाला है. बिश्नोई के इंटरव्यू के बाद जेल प्रशासन से इस बारे में सवाल पूछा गया. बठिंडा जेल सुपरिटेंडेंट एनडी नेगी ने कहा, ”लॉरेंस बिश्नोई बठिंडा जेल में बंद है. ये इंटरव्यू पंजाब की किसी जेल का नहीं है. कई बार एजेंसी इसे लेकर जाती हैं तो हो सकता है कि वहीं कहीं रिकॉर्ड किया गया हो.”

एनडी नेगी ने आगे कहा, ”ये एक पुराना वीडियो है. हाल फिलहाल का नहीं है. हमारे यहां से तो संभव ही नहीं है. यहां जैमर लगे हुए हैं और सुरक्षा भी सख्त रहती है.”

इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई ने क्या-क्या बताया?

– मूसेवाला की हत्या की साजिश एक साल से रची जा रही थी. इसको गोल्डी बरार ने अंजाम दिया, मुझे जानकारी थी, लेकिन मेरा हत्या में हाथ नहीं.
– मूसेवाला हमारे एंटी गैंग को समर्थन दे रहा था. शायद वह गैंगस्टर बनना चाहता था. यह बात हमें पसंद नहीं थी. वह विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या में शामिल था.
– सलमान खान ने हमारे समाज को नीचा दिखाया है. वह घमंडी इंसान है. अगर वह माफी मांग लेता है तो हम सब भूल जाएंगे. नहीं तो हम अपने हिसाब से काम करेंगे.

9 साल से जेल में बंद है लॉरेंस बिश्नोई

दरअसल लॉरेंस बिश्नोई 9 साल से जेल में बंद है. जेल में होने के बावजूद उसने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया. हालांकि ये इंटरव्यू आमने सामने बैठकर नहीं किया गया, बल्कि वीडियो कॉल के जरिए किया गया. यानी साफ है कि बिश्नोई को जेल के भीतर मोबाइल और इंटरनेट की सुविधा मिल रही है. हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि ये इंटरव्यू कहां और किस दिन किया गया, क्योंकि बिश्नोई के पीछे बैकग्राउंड भी ब्लैक है.

Must Read

spot_img