चंडीगढ़: 27 मार्च (डीडी,न्यूजपेपर ), भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आज कांग्रेस को उस समय बड़ा झटका दिया जब अमलोह में कांग्रेस के कई युवा कार्यकर्ताओं अपने समर्थकों सहित भाजयुमों का दामन थाम लिया। अम्लोह के मंडल अध्यक्ष पुनीत गोयल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इन सभी को भाजयुमों परिवार की प्रारंभिक सदस्यता दिलवाई गई और पार्टी के सिरोपा से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाजयुमों पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष इंजि. कंवरवीर सिंह टोहरा विशेष रूप से उपस्थित हुए। उनके साथ इस अवसर पर भाजयुमों सोशल मीडिया सह-इंचार्ज शरण भट्टी भी उपस्थित थे।
कंवरवीर सिंह टोहरा ने इस मौके पर कहा कि आज भाजयुमों में शामिल होने वालों में यूथ कांग्रेसी नेता प्रिंस भल्ला, आकाश वधावन, दीपक कुमार, आकाश महावर, अक्षय मनकोटिया, लवी मोदगिल, मनीष, अजय खान तथा पुनीत मोदगिल अपने साथियों व समर्थकों सहित भारतीय जनता युवा मोर्चा में शामिल हुए हैं।
कंवरवीर सिंह टोहरा ने भाजयुमों परिवार में शामिल हुए नए कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि ये सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और केंद्र की मोदी सरकार की जनहितैषी नीतियों से प्रभावित होकर भाजयुमों परिवार में शामिल हुए हैं। इन सभी को पार्टी में इनका बनता पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। ये सभी अपने-अपने क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए लगन और निष्ठा से काम करेंगे और आगामी चुनावों में लोगों को भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे तथा भाजपा प्रत्याशी को विजेता बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान देंगे।







