जालंधर। Punjab Transfers Posting News: पंजाब पुलिस में प्रशासनिक अफसरों का तबादला हुआ है। सरकार ने जालंधर पुलिस औऱ जालंधर निगम के अधिकारियों का तबादला किया है.
आज हुए तबादले में आईपीएस वत्सल गुप्ता, एसएसपी सवरन सिंह, एडीसीपी जगजीत सिंह सरोया, एसपी इनवेस्टिगेन सरबजीत सिंह, डीसीपी जसकिरन जीत सिंह तेजा, एसपी हेडक्वार्टक मंजीत कौर सहित कई अधिकारियों के तबादलें किए गए है। 33 अधिकारियों के तबादले किए है।










