दोआबा दस्तक न्यूजः यहां दिल्ली-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार सुबह उस समय भीषण हादसा हो गया जब सवारियों से भरी बस सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे के दौरान बस में सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार यात्रियों से भरी बस पट्टी डिपो यमुनानगर से अमृतसर जा रही थी।
जब यह बस दोराहा पहुंची तो अचानक सड़क पर खड़े ट्रक के पीछे जा टकराई। बस के पीछे एक कार टकरा गई। इस हादसे में 15 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। यात्रियों के मुताबिक बस चालक तेज रफ्तार में था। चालक ने बताया कि कार को बचाने के चक्कर में वह बस को ट्रक से टकराने से नहीं बचा सका। वहीं, सरकारी अस्पताल खन्ना के डॉ. नवदीप जस्सल ने कहा कि उनके अस्पताल में 7 घायलों को भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत स्थिर है और उनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फिलहाल सभी की हालत खतरे से बाहर है।







