30/5 मई डीडी न्यूजपेपर।
पठानकोट शिवसेना श्री उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी कों जिला पठानकोट कों मजबूत बनाने के लिए कमर कस ली है इसी उशेष्य कों लेकर आज भव्य बैठक का अजौजन 4मरले क्वाटर 26नबर वार्ड मे श्री तिलक राज शर्मा जी अध्यक्षता में किया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे के पंजाब अध्य्क्ष श्री योगराज शर्मा ने शिरकत की इस अवसर पर श्री योगराज शर्मा ने उस्थिति शिवसैनिको और भवानी सेना कों शिवसेना की विचारधारा नीतियों से अवगत करवाते हुए कहा की शिवसेना की नीतियाँ बाकि राजनीतिक पार्टियों से अलग है शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने हमेशा भ्रष्टाचार, बेरोजगारी आतंकवाद के विरोध में अपनी आवाज बुलंद की है इस अवसर बैठक मे शिवसेना की नीतियों से प्रभावित होकर भवानी सेना का गठन किया गया और श्री मति मोनिका शर्मा जी कों वार्ड नबर 26 4मरले कवाटर का प्रधान नियुक्त किया और शिवसेना भवानी सेना की सदस्यता ग्रहण करवाई जिन्हे प्रदेश अध्य्क्ष श्री योगराज शर्मा जी की और से सरोपा पहनाकर सम्मानित करते हुए हमेशा पार्टी के लिया समर्पित रहने के लिया प्रोत्साहित किया इस मोके पर प्रदेश महासचिव जोगिंदर पाल जग्गी, प्रदेश प्रवक्ता चंदर कांत चड्ढा, प्रदेश सीनियर उप प्रमुख अश्वनी सबर वाल, हिन्दु नेता आई टी सैल जिला प्रमुख अजय बब्बर,कालू, राजन आदि उपस्थित रहे







