चक्रवाती तूफान बिपरजॉय आज शाम तक गुजरात में कच्छ के तट से टकराएगा। अनुमानों के मुताबिक लैंडफॉल के वक्त 125 से 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इस बीच मौसम विभाग ने कच्छ और सौराष्ट्र के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं गुजरात सरकार ने तटीय इलाकों के 10 किमी. के दायरे से 74 हजार से ज्यादा लोगों को निकालकर अस्थायी शिविरों में भेजा है। गुजरात के 8 जिलों में सेना, एयरफोर्स, नेवी, कोस्टगार्ड, NDRF, SDRF तैनात कर दिया गया है। वहीं अलग-अलग राज्यों में NDRF की 42 टीम तैनात की गई है। इस चक्रवाती तूफान को लेकर पीएमओ भी काफी एक्टिव है। पल-पल का अपडेट पीएम मोदी खुद ले रहे हैं। दिल्ली से लेकर गांधीनगर तक सभी एजेंसियां हाईअलर्ट पर हैं।
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय काफी स्पीड के साथ गुजरात की तरफ बढ़ रहा है. राज्य में गुरुवार (15 जून) की शाम 4.30 तक लैंडफॉल होने का अनुमान है. गुजरात में तूफान के दस्तक देने से पहले ही बचाव के पूरे उपाय किए जा रहे हैं. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बुधवार को गांधीनगर के स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर पहुंचकर समीक्षा बैठक की और चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. गुजरात सरकार के आधिकारिक बयान के अनुसार, तटीय इलाकों में रहने वाले 74 हजार से ज्यादा लोगों को शिफ्ट करने के साथ ही एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन तक हर जगह तूफान से निपटने की पूरी तैयारी की गई है.







