HomeBreaking NEWSलुधियाना में देर रात जान जोख़िम में डालकर वीडियो बनाते तीन युवक...

लुधियाना में देर रात जान जोख़िम में डालकर वीडियो बनाते तीन युवक और एक लड़की पुलिस ने पकड़े

Spread the News

19/नवंबर डीडी न्यूजपेपर

लुधियाना में देर रात पल पर जान जोख़िम में डालकर वीडियो बनाते तीन युवक और एक लड़की पुलिस ने पकड़े पुल पर वीडियो बनाने वाले इनफ्यूललांसर पर पुलिस ने रेड की थाना कोतवाली की पुलिस ने जगराओं पुल में स्लेम टावर की तरफ जाते एलिवेटेड ब्रिज पर घंटाघर के सामने वीडियो बना रहे दो तीन युवकों को और एक युक्ति को पकड़ा युवती अपने पिता के साथ थी उसके पिता ने पुलिस से माफी मांगी इस पर पुलिस ने युक्ति को जाने दिया बता दे कि इस पर हर रोज लोग 50 से 70 लोग वीडियो बनाते हैं पुलिस ने बड़ी ही चालाकी से पुल को दोनों तरफ गैरा डाला दरअसल पुलिस को किसी ने सूचना दी की कुछ लोग जान जोखी में डालकर घंटाघर के सामने बने पुल पर वीडियोग्राफी कर रहे हैं इस पर थाना कोतवाली के एसएचओ गगनदीप सिंह ने मौके पर पीसीआर दस्ता भेजा पुलिस ने पुल के दोनों तरफ से गेरा डाला और वीडियो बना रहे लोगों को अपने साथ थाने ले गई और युवकों ने देर रात पुलिस थाना में अपने साथ ले गई उधर पुलिस अधिकारी का कहना है कि कई वाहन चालकों को पुलिस कर्मचारी सड़क पर वीडियोग्राफी करने से रोकती है कई बार लोगों के रील बनाते समय खदेड़ा भी जाता है आने वाले समय में सड़कों पर वीडियोग्राफी करने वाले को सकती की जाएगी युवक अपनी 15 सेकंड की वीडियोग्राफी के लिए अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं शहर में ऐसे कई स्थान ऐसे हैं जहां पर लोग वीडियोग्राफी करते हैं नाम न छापने की शर्त पर युवक ने बताया कि आज कोई पहली बार नहीं अक्सर वह लोग रात के समय सड़कों पर रील बनाते हैं इस तरह रील बनाने के बाद जब वह उसे पोस्ट करते हैं तो बड़ी संख्या में उसे लाइक और कमेंट मिलते हैं मनोचिकित्सक डॉक्टर नरेश बंसल का कहना है कि बच्चे अपने आप को खुद दूसरे बच्चों से आगे दिखाने के चक्कर में अपनी जान जोखी में डालते हैं और यह बहुत ही एक बुरी आदत है इसमें माता पिता को चाहिए अपने बच्चों को कहीं और व्यस्त करें ताकि बच्चों का इस तरफ ध्यान ना हो और अपना ज्यादा से ज्यादा सामान अपने बच्चों के साथ बताएं ताकि बच्चे अपने घर में और अपने मां बाप के साथ है इतने व्यस्त हो की बच्चों को इस तरफ ध्यान ही ना जाए और सोशल मीडिया से जितना हो सके अपने बच्चों को दूर रखें क्योंकि सोशल मीडिया से बच्चे एक दूसरे से आगे जाने के लिए अपने आप को इस तरह के जंजाल में फंसा लेते हैं उसे फिर बच्चों को वापस लाना बहुत ही मुश्किल होता है इससे न तो बच्चे पढ़ाई पर अपना ध्यान दे पाते हैं और ना ही उनका ध्यान अपने घर में लगता है इसलिए हो सके तो आप अपने बच्चों के साथ जितना समय हो उतना समय व्यतीत करें।

Must Read

spot_img