जालंधर (डीडी न्यूजपेपर) 15/मई जालंधर के लदेवाली एरिया में अभी-अभी ताजा दो इल्लीगल कालोनियां नाजायज तरीके से काटी गई है जबकि अगर इनका एरिया अच्छी तरह से चेक किया जएउ तो यूनिवर्सिटी रोड से लेकर जल हॉस्पिटल के आसपास जितनी भी नाजायज इमारतें बनी है रामा मंडी रोड और यूनिवर्सिटी रोड पर इनमें से किसके ऊपर इन्होंने कार्रवाई की अगर नहीं तो हमारे साथ है चलें फील्ड में हम आपको दिखाएंगे की कौन-कौन सी नाजायज बिल्डिंग या दकाने इनके होते हुए बनी है इस कॉलोनी के ऊपर से टेंशन वायर निकल रही है और इसी एरिया की इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर का कहना है कि कॉलोनी पास है जबकि कॉलोनाइजर द्वारा कॉलोनी में ना ही कॉरपोरेशन से जो लाइसेंस नंबर मिलता है वह बोर्ड लगाया गया है और दूसरी बात जब इस नाजायज कॉलोनी के बारे में एमटीपी इकबाल प्रीत सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि इसकी जांच में अपने इलाके के एटीपी से करवाता हूं पर अभी तक जांच के नाम की मीठी गोली दी गई और ना ही इन दोनों नाजायज कॉलोनीयो के बारे में कंप्लेंट करने के बावजूद भी कंप्लेंट बंद कर दी गई और कोई भी जवाब दिए बिना ही कंप्लेंट बंद कर दी जबकि अगर कॉलोनी पास है तो कॉरपोरेशन द्वारा अपनी वेबसाइट पर क्यों नहीं मेंशन किया गया की शहर में यह कॉलोनी अप्रूव्ड है हालांकि बाकी जो कालोनियां अब तक कॉरपोरेशन द्वारा पास की गई है उनकी जानकारी कॉर्पोरेशन की वेबसाइट पर है पर जालंधर में इस वक्त कारपोरेशन के एरिया में कई नाजायज कॉलोनीया काटी जा चुकी है पर कॉरपोरेशन द्वारा उन पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई अब जांच के घेरे में एमटीपी इकबाल प्रीत सिंह भी आते हैं कि उनके द्वारा यह नाजायज कॉलोनीया कैसे पास कर दी गई या फिर कॉलोनाइजर सरकार को चूना लगाने के लिए लोगों को यह बोल रहा है कि यह कॉलोनी पास है और दूसरी बड़ी बात इन सब की रजिस्ट्रीया बिना एनओसी के कैसे हो रही हैं इनकी भी जांच होनी चाहिए क्योंकि यह एक बहुत बड़ा घोटाला है और अब तक पंजाब सरकार को करोड़ों रुपए का चुनाव लग चुका है और आगे लग रहा है इसकी गहराई से जांच होनी चाहिए कि अब तक कैसे रजिस्ट्री में हो रही हैं इन कॉलोनीयों की जिसकी लिस्ट हम आपको अगली ख़बर में बताएंगे ।







