HomeBreaking NEWSभारतीय पत्रकार सुरक्षा संघ की तरफ से हरदीप नगर में की गई...

भारतीय पत्रकार सुरक्षा संघ की तरफ से हरदीप नगर में की गई विशेष मीटिंग जिसमें पंजाब प्रधान करणबीर सिंह द्वारा सुनिल कुमार कों बड़ी जिम्मेवारी सौंपी

Spread the News

जालंधर 18 मई ( डीडी न्यूजपेपर ) जालंधर में भारतीय पत्रकार सुरक्षा संघ की तरफ से हरदीप नगर में एक विशेष मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में रोजाना रिपोर्टर न्यूज़पेपर के चीफ एडिटर सुनील कुमार को पंजाब उपाध्याय घोषित भी किया गया। और पत्रकार भाईचारे के आपसी मेल मिलाप और अच्छे संबंधों के विषय में संबोधन किया गया साथ ही भारतीय पत्रकार सुरक्षा संघ के इस पंजाब ग्रुप को और भी बड़ा करने के विषय पर भी चर्चा की गई।इसके अलावा लोगों और पत्रकारों को आने वाली मुश्किलों के विषय में भी चर्चा की गई और आश्वासन दिलाया गया के भारतीय पत्रकार सुरक्षा संघ के सदस्य हर स्थिति में लोगों के साथ हैं। मीटिंग में आए हुए सभी सीनियर पत्रकारों द्वारा लोगों के सामने अपने विचारों को रखा गया।इस अवसर पर जसविंदर सिंह आजाद, दलबीर सिंह, राजीव धामी, करणवीर सिंह गोल्डी,सतिश कुमार , जीवन, अवतार, अर्शदीप,साहब सिंह डेविड, संजू पंडित, रजनीश पंडित, मदन सिंह, भूपेंद्र सिंह राजू, आशीष जैन, और अन्य लोग मौजूद थे।

Must Read

spot_img