HomeBreaking NEWSदीप नगर में मीडिया हाउस की ग्रैंड ओपनिंग की गई 

दीप नगर में मीडिया हाउस की ग्रैंड ओपनिंग की गई 

Spread the News

जालंधर कैंट :(डीडी न्यूजपेपर) दीप नगर में आम लोगों की परेशानियों एवं आवाज बुलंद करने के लिए ओर उनकी आवाज सरकार तक पहुंचाने के लिए मीडिया हाउस की ओपनिंग रविवार (10/08/2025) को की गई । जहां की हर आम इन्सान अपनी हक सच की आवाज रख सकता है। इस मौके पर पूरे पंजाब भर के पत्रकार बहुत खुशीयों संग शामिल हुए । मुख्य तौर पर पहुंचे जालंधर कैंट हल्का इंचार्ज मैडम राजविंदर कौर और वॉर्ड 14 काउंसलर मोंटू सभरवाल, वार्ड नंबर 13 सुरिंदर सांपला , नोनी , अनवर और पवन कुमार , लखविंदर लक्की, और सभी पार्टी के सभी सदस्य मौजूद रहे। हिंदुस्तान शिव सेना के चेयरमैन कपिल भारद्वाज, पंजाब प्रधान विनय कपूर , यूथ प्रधान नवी बावा, संदीप पहवा बीजेपी नेता , रोहित अरोड़ा , जगविंदर सिंह (तेजस फॉर्म रिजॉर्ट) , जसविंदर सिंह निक्का ( फ्रैंड फाइनेंस) , तजिंदर बहिया ( बहिया फाइनेंस), वीर राज , लखविंदर सिंह , पवन ( संगम प्रॉपर्टी) सभी ने मीडिया हाउस ऑफिस खुलने पर सुनील कुमार और सभी इलाका वासियों को बधाई दी और कहा कि कैंट वासियों को इसकी बहुत जरूरी थी और हमें विश्वास है कि सुनील कुमार और उनकी टीम दोबारा जैसे पहले भी लोगों की हक सच की शासना तक पहुंचा कर इंसाफ दिलाया जाता था ऐसे ही बाहविषय में भी उनकी टीम बेकसूर ओर आम लोगों के साथ इंसाफ की लड़ाई लड़ेगी और उनको हक दिलाने मे सक्षम रहे गई । साथ ही पत्रकार भाईचारे को बधाई देते हुए कहा कि सभी को इस मीडिया हाउस की जरूरत थी जहां बैठ कर वो आम लोगों की सुनवाई कर सके । इस मौके पर दीप नगर वेलफेयर सोसाइटी की सभी मेंबर, मीडिया हाउस की सभी मेंबर राहुल अग्रवाल, ब्रिज गुप्ता , संजीव गर्ग, अनिल दुग्गल , शशि कुमार, सनी घई, रमनदीप कौर , लवप्रीत सिंग , गगनदीप , गुरमीत सिंह बाबा जी , संजीव गुप्ता , पवन कश्यप, रोहित अरोड़ा, राहुल शर्मा, निर्मल सोनू , गौरव सोनी , अभय, राहुल कश्यप और अन्य सदस्य मौजूद रहे ।

Must Read

spot_img