जालंधर 13/अगस्त (डीडी न्यूजपेपर) नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन आखिर क्यों नहीं दे रहे जालंधर की कॉलोनी की लिस्ट क्या है ऐसा जो वह लिस्ट देने में आना-कानी कर रहे हैं यहां तक की उन्होंने एमटीपी की ड्यूटी लगाई की लिस्ट इनको दे दो तो वह भी जैसे की सच्चाई से भागने लगे और सबसे बड़ी बात यह जालंधर का ऑपरेशन के कमिश्नर होने के नाते उनका लोगों के प्रति यह रवैया ठीक नहीं की उन्होंने आरटीआई एक्टिविस्ट रिची रोहित के दोनों नंबर ही ब्लॉक कर दिए अब यह आप ही बताएं की जनता के साथ है यह कैसा बर्ताव करते होंगे या उनके फोन कितने को सुनते होंगे अगर इन्होंने फोन ही ब्लॉक करने हैं तो अपना नंबर ही सरकारी वेबसाइट से हटवा दे क्योंकि बात इन्होंने करनी नहीं होती इसीलिए सच से यह भागते हैं







