जालंधर 30जुलाई (सुनील कुमार डी डी न्यूज पेपर) ओएसिस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट की अध्यक्षता तथा सी,ई,ओ डॉ सुषमा शरावत ने कहा कि ओएसिस ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट वर्ल्ड रिकॉर्ड दिल्ली के तहत, आइकन अवार्ड 2022 की घोषणा लातूर जालंधर पंजाब की नताशा को की गई है ओएसिस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट ऑफ वर्ल्ड एक ऐसे व्यक्ति को समर्थ सम्मानित करता है जिसने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम किया है यह पुरस्कार 15 अगस्त 2022 को दिल्ली में प्रदान किया जाएगा नताशा को हाल ही में पिछले साल (जी,टी, ई,ए) के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ,पढ़ाई के साथ-साथ एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटीज मैं भी नताशा काफी रुचि रखती है। ओएसिस ग्रुप की अध्यक्षता डॉ सुषमा रावत ने नताशा और उनके परिवार को बधाई दी।







