दोआबा दस्तकः शेयर बाजार (Share Market) में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश बेहतर रिटर्न दिला सकता है. ज़ी बिजनेस पर निवेशकों को अच्छा मुनाफा हो, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी (Siddharth Sedani) इस हफ्ते एक नई थीम पर कुछ क्वालिटी शेयर लेकर आए हैं. इस बार की थीम फुल ऑफ एनर्जी (Full Of Energy) है और इसमें 4 क्वालिटी शेयर BPCL, MGL, IOC, Chennai Petroleum को शामिल किया है. इन स्टॉक्स में अगले 1 साल के नजरिए से निवेश की सलाह है. इन स्टॉक्स में 41 फीसदी तक की तेजी आने की उम्मीद है. सेडानी ने अपने थीम स्टॉक्स में बताया है कि किस शेयर में कितना एलोकेशन करना चाहिए.
‘Full Of Energy’ थीम क्यों चुना?
मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी का कहना है, आज की थीम ऑयल एंड गैस सेक्टर पर है. ये है ‘फुल ऑफ एनर्जी’. भारत का फ्यूल कंजम्प्शन दिन ब दिन बढ़ रहा है. फरवरी में देश की फ्यूल खपत 24 साल में सबसे ज्यादा 19.5 MT रही. फ्यूल खपत बढ़ना मजबूत आर्थिक ग्रोथ का संकेत है. कच्चा तेल, नेचुरल गैस फिसलने से रिफाइनिंग मार्जिन सुधरेंगे. सिटी गैस सेगमेंट में मजबूत डिमांड है. कच्चा तेल 78 डॉलर के करीब आ गया है. 33 फीसदी तेल इम्पोर्ट रूस से आ रहा है. देश की जितनी भी ऑयल एंड गैस कंपनियां हैं, वो दुनियाभर के गैस प्रोड्यूसर्स को लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट के लिए अप्रोच कर रही हैं. सरकार का लक्ष्य 2030 तक नेचुरल गैस का शेयर बढ़ाकर 30 फीसदी करना है. अभी यह 7 फीसदी है.
BPCL
लक्ष्य ₹384
रिटर्न (1 साल) 16%
एलोकेशन 30%
MGL
लक्ष्य ₹1090
रिटर्न (1 साल) 11%
एलोकेशन 30%
IOC
लक्ष्य ₹82
रिटर्न (1 साल) 6%
एलोकेशन 20%
Chennai Petro
लक्ष्य ₹355
रिटर्न (1 साल) 41%
एलोकेशन 20%







